Social media पर बातचीत के तरीके को पूरी तरह से बदलने के लिए xAI ने अपने Grok AI चैटबोट को X (ट्विटर) यूज़र्स के लिए फ्री में लॉन्च कर दिया है। अब आप इस स्मार्ट चैटबोट के जरिए तेज और सटीक जानकारी ले सकते हैं,Grok AI की मदद से X पर अपनी Social media का अनुभव कर शकेगे |
एलन मस्क का Grok AI चैटबॉट, जो OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini को टक्कर देने के लिए तैयार है, अब सभी यूजर्स इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेगे !
xAI Grok AI चैटबोट क्या है ?
xAI का Grok AI चैटबोट एक एडवांस्ड AI टूल है, जो आपके सवालों का तेज़ और सटीक जवाब देने के लिए तैयार किया गया है। यह स्मार्ट चैटबोट GPT-4 तकनीक से लैस है, जो व्यक्ति जैसी बातचीत करने मे क्षमता और व्यक्तिगत सलाह देने में मदद करता है ।
आप इससे कोई भी सवाल पुछ सकते है और जानकारी ले या अपना डिजिटल असिस्टेंट बना सकते है —Grok AI के जरीए सोशल मीडिया पर बातचीत को और भी स्मार्ट और मज़ेदार बना सकते है |
“यूजर्स का कहना है कि अलग-अलग देशों में AI चैटबॉट के उपयोग की सीमा अलग-अलग है, जहां भारत में प्रतिदिन केवल 6 प्रॉम्प्ट्स की अनुमति है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट एप्लिकेशन और ब्राउज़र दोनों में उपलब्ध है। बेहतर एक्सेस के लिए यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।
xAI Grok A vs ChatGPT
Grok AI आपको आपके खुद के डेटा का इस्तेमाल करके मॉडल्स को अपनी जरूरतों के अनुसार एडजस्ट करने की पूरी फ्लेक्सिबिलिटी देता है। वहीं, ChatGPT में कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन यह एक जनरल सॉल्यूशन की तरह है जिसे हर किसी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।अगर आपके बिजनेस को ज्यादा स्पेसिफिक AI की जरूरत है, तो Grok AI बेहतर विकल्प हो सकता है।
$6 बिलियन की फंडिंग से $40 बिलियन वैल्यूएशन
xAI ने हाल ही में $6 बिलियन की फंडिंग जुटाई है, जिसके बाद उसकी वैल्यूएशन $40 बिलियन से अधिक हो गई है। इन फंड्स का एक हिस्सा अब मेम्फिस, टेनेसी में स्थित अपनी सुपरकंप्यूटर सुविधा को बढ़ाने में लगाया जा रहा है। यहां, xAI का शक्तिशाली कंप्यूटिंग सिस्टम “कोलॉसस” रखा गया है, जो कंपनी की AI तकनीकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
ये कदम xAI को अपनी AI क्षमताओं को और भी मजबूत बनाने में मदद करेगा, जिससे भविष्य में और भी अधिक इनोवेशन की उम्मीद की जा रही है।