आपका पैसा सैफ हे या नाही ? जब हर छोटी बड़ी पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल हो रहा है तब UPI फ्रॉड का खतरा भी दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, क्या आपने कभी सोचा है की छोटी सी गलती आपके अकाउन्ट को खाली कर शकती है ।
आज कल UPI फ्रॉड बहुत हो रहे है, फ़्रोडर्स फ्रॉड करने के लिए नई नई ट्रिक आजमा रहे है और आप अपने आप को और अपने पैसो को इन SCAM से केसे बचा सकते है |
UPI Frauds in India: नए तरीके और Warning Signs
सिर्फ एक क्लिक और पैसे ट्रान्सफर, UPI ने हमारी जिंदगी को और भी आसान बना दिया है लेकिन फेसिलिटी के साथ फ़्रोडर्स के नये नये SCAMS भी सामने आ रहे है |
Fake UPI Apps:
फ़्रोडर्स युझर्स को झासे मे लेने के लिए fake app का ईस्तेमाल करते है ये App असली App जेसे ही दिखते है लेकिन जब आप इसे इस्तेमाल करते है, तो आपका Data और Login चोरी हो जाता है।
QR Code Scams:
“आपको पैसा लेना है ? बस ये QR code स्केन करे “ लेकिन QR code स्केन कराते हि पैसा लेने के जगाह आपका पैसा चला जाता है |
QR कोड स्कैम, जिसे 'क्विशिंग' (quishing) भी कहा जाता है, यह एक बढ़ती हुआ साइबर फ्रॉड है जिसमें फ़्रोडर्स नकली या छेड़े हुए QR कोड का इस्तेमाल करके युझर्स को धोखा देते हैं। इन QR कोड्स को स्कैन करने पर युझर्स फ्रॉड वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं, जहां से उनके पर्सनल और बैंकिंग डाटा चुराए जा सकते हैं।
Customer Support Fraud:
अगर आपको कभी Payment issue हो और आप Internet पर Support नंबर search करे, तो गलत Support नंबर मिलने की संभावना होती है. फ़्रोडर्स आपको OTP या Account Details मांग कर SCAM कर लेते है।
Phishing Links:
Fake SMS या ईमेल के जरीए phishing link लिंक भेजे जाते है “आपका अकाउंट ब्लॉक होने वाला है, अभी लॉगिन करे” जेसे Messages से आपको डराते है ओर गलत links पर क्लिक करने पर मजबुर करते है।

केसे करे अपने पैसे को Secure ?
- असली Apps ही Download करे: UPI apps सिर्फ official stores (Google Play Store या Apple App Store) से ही download करे.
- QR Code को समझकर Scan करे: QR code सिर्फ पेमेन्ट के लिये इस्तेमाल होता है.अगर आपसे पैसे लेने के लिये QR code scan करने को कहा जाये, तो alert हो जाये.
- कभी किसी को OTP मत शेर करे: OTP एकदम पर्सनल होता है, बेंक या कोइ जेन्युन UPI app OTP कभी भी नही मांगता।
- Fake Customer Care numbers से बचके: हमेशा official websites या apps पर दिये गये customer care numbers का ही use करे।
- Notifications को Seriously ले: अगर आपको किसी unknown transaction का नोटीफीकेशन आये, तो तुरंत अपने बेंक या app support team से संपर्क करे।
Recent Cases: Learning from Real Incidents
इंडिया मे हर दिन नये केसेस सामने आते है. एक रीसेन्ट केसेस में एक पर्सन को fake app के जरीये रू. 50,000 का loss हुआ. फ़्रोडर्स ने एक डम्मी app बनाकर युझर का पुरा एक्सेस ले लिया. एसा इन्सीडेन्टस हम सब के लिये एक वोर्नींग है।
Digital Payment हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी है, लेकिन इनका सही तरीके युझ करना और अवेर रहना बहुत जरूरे है आपके एक कदम की सावधानी आपके पैसे को बचा सकती है हमेशा एलर्ट रहीये और अपने फ्रेन्डस और फेमीली के साथ ये इन्फोरमेशन जरूर शेर करे.
Additional Resources:
- Reserve Bank of India (RBI) Guidelines on UPI Security: https://www.rbi.org.in/commonman/English/scripts/upi.aspx
- National Payments Corporation of India (NPCI) Helpline: https://www.npci.org.in/get-in-touch
Stay Safe and Secure!