Indian Railways: अब पेसेंजर देख सकेगे ट्रेन कि Live Location इस ऐप में।

भारतीय रेलवे एक नए ऐप पर काम कर रहा है जो पेसेंजरों को सभी तराह की सुविधाएं देगा। रेलवे मीनीस्टर अश्विनी वैष्णव के मुताबिक ये ऐप एक ही जगह पर टिकिट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्टेटस, ओनबोर्ड फेसीलिटी और फीडबेक सिस्टम जैसे फीचर्स प्रोवाइड करेगा। पेसेंजर के लिए ये एक ऑल इन वन सोल्यूसन होगा जो सफर के हर हिस्से को मजेदार बनाएगा। आपका सफर सिर्फ तेज ही नहीं होगा, बल्कि स्मार्ट भी होगा।

इस ऐप में क्या खास बात है ?

इसे यात्रा करने वाले लोगों को आसान और स्ट्रेस-फ्री समय बिताने में मदद करने के लिए बनाया गया है।यह ऐप एक ओल-इन-वन उपकरण की तरह होगा जो यात्रियों को उनकी ज़रूरत की हर चीज़ में मदद करेगा!

  • Real-time Train Tracking:  आप देख सकते हैं कि आपकी ट्रेन इस समय कहां है।
  • Ticket Booking Simplification: “तत्काल या सामान्य” – बुकिंग अब आसान और तेज़ होगी।
  • Onboard Services: फूड ओर्डर करना या फिर कम्प्लेन करना, सब कुछ एक ही प्लेटफोर्म पर.
  • Integrated Features: आनेवाले रेल प्रोजेक्टस, स्टेशन सुविधाओं और व्यक्तिगत सुविधा के विकल्पों के बारे में जानकारी।

क्यु जरूरतथी एक नये एप्प कि ?

अभी के जो मोजुदा एप्प है, जैसे IRCRC और National Train Inspection System। पेसेन्जर्स को अलग-अलग एप्प डाउनलोड करने पडते है नया ऐप पेसेन्जर्स को एक ऐप में हर तरह की सेवा मिलेगी।

रेलवे मिनीस्टर वैशनव का Vision

वैशनवजी का कहना  है की “Indian Railways is developing a passenger service-focused app” ये एप्प उसी Vision का हिस्सा है, जो पेसेन्जर्स को सुविधा ओर क्षमता का एक नया लेवेल देगा।

कब तक लोन्च होगी ये एप्प ?

फिलहाल ऐप डेवलपमेंट अरली स्टेज मे है, लेकीन एक्सपर्ट्स के अकोर्डींग पेसेन्जर्स के लीए उपलब्ध होने की उम्मीद है. टेस्टिंग और युझर फीडबेक के बाद, इंडियन रेलवे इसको रोलआउट करेगा।   

सोशल मीडीया पे भी हुइ Buzz

जब से वैशनवजी ने एनाउस्मेन्ट किया है, लोग सोशल मीडिया पर अपने आइडीया और एक्साइटमेन्ट शेर कर रहे है एक युझरने लीखा “Finally, a one-stop solution for railway services!” एक ओर कमेंट “Hope it’s user-friendly and not just another app.”

आपकी क्या राय हे ?

आपको क्या लगता है, कि भारतीय रेलवे में ये ऐप क्या बदलाव ला सकता है ? और कोनसे फीचर्स आप एक्सपेक्ट करते है ? अपने विचार हमे जरूर बताये कोमेंट मे।


Leave a Reply